IND vs NZ 3rd T20: Ravi Shastri worshiped at Padmanabhaswamy Temple | वनइंडिया हिंदी

2017-11-07 6

India vs New Zealand T20 series's final match is to be played today in Thiruvananthapuram. But before match team India's head coach Ravi Shastri visited Padmanabhaswamy Temple and performed worship. Ravi Shastri along with other BCCI officers visited temple and remained there for more than an hour. What Ravi Shastri has to say about his visit to this temple and how he recalled his childhood by visiting this temple. Know about the visit of head coach and officers in more detail in this video.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 का तीसरा और आख़िरी मुकाबले के पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने प्रसिद्ध पदमनाभस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके अलावा शास्त्री ने अन्य अधिकारियों के साथ ‘अग्रशाला गणपति’ में नारियल चढ़ाया. इस मंदिर से रवि शास्त्री की बेहद ख़ास यादें जुड़ी है, उन यादों के बारे में शास्त्री का क्या कहना है जानें यहाँ इसके साथ ही आज आखिरी मुकाबले के पहले मौसम का हाल क्या है और क्या टीम इंडिया आज जीत का ताज अपने सिर पर पहन सकेगी, जानें इस वीडियो में.